आसपुर में एसबीआई एप्लीकेशन मे पैन कार्ड अपडेट कराने के नाम पर की गई 1 लाख 34 रुपए की ठगी के मामले में जिले की साइबर सेल ने 1 लाख की राशि रिफंड करा दी है। इस माह की जिला साइबर सेल की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
एसपी कुंदन कावरिया ने बताया की आसपुर थाना क्षेत्र के सकानी निवासी मणिलाल पाटीदार ने रिपोर्ट देकर बताया 5 अगस्त 2023 को एक मैसेज आया। जिसमें बताया कि योनो एप्लीकेशन में नेट बैंकिंग सुचारू चलाने के लिए पेन कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य है। नहीं तो खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा। जिसमें लिंक देकर पैन कार्ड भरने के निर्देश दिए। जिस पर फॉर्म भर कर ओटीपी डालते ही खाते से अलग-अलग 1 लाख 34 हजार डेबिट होने का मैसेज आने पर ठगी का अहसास हुआ।
जिस पर मामला दर्ज किया गया। एसपी कुंदन कावरिया के सुपरविजन में साइबर सेल के हेमेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित को 1 लाख रुपए रिफंड करवाए। सितंबर में साइबर सेल ने कुल 2 लाख 90 हजार रिफंड करवाए।