डूंगरपुर/ दोवड़ा थाना क्षेत्र में खेत में किसान का शव मिला है। किसान खेत पर काम के लिए गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोवड़ा थाना पुलिस के बताया कि दोवड़ा गांव निवासी रतनलाल पुत्र अमरजी पाटीदार रोज की तरह अपने खेत पर खेती के काम के लिए घर से गया था। करीब 3 घंटे बाद भी घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। जिस पर परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो खेत में रतनलाल बेहोश हालत में पड़ा हुआ था। परिजन उसे लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव जिला अस्पताल की मॉर्चरी में शिफ्ट करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।