सागवाड़ा।जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार ग्राम पंचायत वरसिंगपुर पंचायत समिति सागवाड़ा में गुरुवार को आयोजित रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों की परिवेदनाओं को सुना तथा संबंधित विभागध्यक्ष से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए निस्तारण के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किये।
रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों ने परिवेदनाओं को प्रस्तुत किया। इस पर जिला कलक्टर सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारी को मौके पर ही परिवेदना का निस्तारण ग्राम, जिला अथवा राज्य स्तर जिस स्तर से संबंधित है तथा उसका निस्तारण कब तक किया जा सकता है, उसकी जानकारी ग्राम वासियों को देने के निर्देश दिए, जिस पर संबंधित अधिकारियों ने पूर्ण जानकारी प्रदान की।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों न र्रिगवाल निर्माण, श्मशान घाट के नव निर्माण कार्य, वरसिंगपुर पटवार मण्डल को सागवाड़ा तहसील में जोडने, सीसी सडक का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायल वरसिंगपुर पटवार मण्डल को भू अभिलेख वृत सागवाड़ा में यथावत रखने , राजस्व गॉव बडलिया में विकास कार्य करने, बडलिया में सडक एवं तैजोर तालाब एवं सौर्न्दयीकरण, तैजोर तालाब को भीखा भाई सागवाड़ा नहर परियोजना से जोडने, उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने, सेवक पुजारी समाज वरसिंगपुर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के जिला सामुदायिक भवन निर्माण करने की परिवहन प्रस्तुत की। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए।
प्रतिभावान विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरसिंगपुर के उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला कलेक्टर ने माला पहनाकर और पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि सभी उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं। सभी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अध्ययन करें तथा अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन करें।
उन्होंने जिले में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान एवं महिलाओं में खून की कमी दूर करने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए इसमें सहभागिता निभाने की अपील भी की। इस अवसर पर सरपंच जितेंद्र, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिह राठौड़ डूंगरपुर ,उपखंड अधिकारी सागवाड़ा, तहसीलदार सागवाड़ा गोगाराम, नायब तहसीलदार उमाकांत पंडया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।