सागवाड़ा/डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में बुधवार को नेशनल हाईवे 927A पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भीलुड़ा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें भीलुड़ा निवासी 35 वर्षीय संतोष जोगी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में नरेंद्र डामोर 35वर्षीय निवासी गड़ालाल सिंह और कुलदीप मोर 25वर्षीय निवासी डोली गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सागवाड़ा के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डूंगरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सागवाड़ा पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।