Sagwara News: तेज रफ्तार में आमने-सामने भिड़ीं दो बाइक्स, पांच युवक गंभीर घायल



Sagwara News: सागवाड़ा नगर के मसानिया तालाब के पास स्थित आसपुर मार्ग पर शनिवार रात करीब 8:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सागवाड़ा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार आसपुर की ओर से सागवाड़ा की तरफ आ रहा था, जबकि दूसरी बाइक सागवाड़ा से आसपुर की ओर तेज गति में जा रही थी। दोनों ही बाइकें तेज रफ्तार में थीं और सामने से सीधे टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और उस पर सवार पांचों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये वीडियो भी देखे

हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन भी प्रभावित रहा। घायलों की पहचान और स्थिति की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!