गर्गवाड़ा मोहल्ले में बीच सड़क पर स्थित पुराना नीम का पेड़ हुआ धराशाही, बड़ा हादसा टला, दो कारें, एक स्कूटी व एक ट्रॉली आई चपेट में, एक राहगीर हुआ घायल



सागवाड़ा नगर के गर्गवाड़ा मोहल्ले में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गर्गवाड़ा मोहल्ले की सड़क के बीच खड़ा वर्षों पुराना नीम का विशाल पेड़ अचानक से गिर पड़ा। पेड़ के गिरने से मौके पर खड़ी दो कारें, एक स्कूटी और एक ट्रॉली इसकी चपेट में आ गईं। वहीं, सड़क से गुजर रहा एक राहगीर पेड़ के नीचे दबकर घायल हो गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

– बिना आंधी-बारिश के पेड़ का गिरना लोगों के लिए बना कौतूहल का विषय

घटना के वक्त न तो कोई आंधी चल रही थी और न ही बारिश हो रही थी, ऐसे में पेड़ का अचानक गिरना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। मोहल्लेवासियों ने आशंका जताई है कि नीम का पेड़ वर्षों पुराना होने की वजह से अंदर से पूरी तरह सड़ चुका था और प्रशासन द्वारा समय पर देखरेख नहीं होने के कारण धराशाही हो गया। लोगों ने बताया कि यह पेड़ कई दशकों पुराना था और सड़क की ओर झुक चुका था, जिससे पहले भी खतरा बना हुआ था।

ये वीडियो भी देखे

– सड़क के गुजर रहा राहगीर आया चपेट में, सीआई ने तत्परता दिखाते हुए बचाया

पेड़ गिरने की वजह से वहां से गुजर रहा एक राहगीर पेड़ के नीचे दब गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में सागवाड़ा सीआई मदनलाल खटीक पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।सीआई ने तत्परता दिखाते हुए घायल राहगीर को बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

– विधुत लाईन टूटने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति हुई ठप्प

पेड़ गिरने के साथ ही वहां से गुजर रही विद्युत लाइन भी टूट गई, जिससे आसपास के कई घरों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। जिसके बाद बिजली विभाग को भी सूचना दी गई, लेकिन देर शाम तक विधुत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची और पेड़ को काटकर सड़क से हटाने का कार्य शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाकर नीचे दबे वाहनों को बाहर निकाला गया। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं स्कूटी और ट्रॉली को भी नुकसान पहुंचा।

– नगर में जर्जर व पुराने पेड़ों की जांच कर समय रहते हटाने की मांग

मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि नगर में मौजूद अन्य जर्जर व पुराने पेड़ों की जांच कर समय रहते उन्हें हटाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। लोगों ने यह भी कहा कि समय रहते यदि नगरपालिका ने इस पेड़ पर ध्यान दिया होता तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!