अरथूना: शनिवार रात को अरथूना कस्बे में पांच घरों और एक दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने घरों और दुकान से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ली।
इस वारदात में रमेशचंद्र पुत्र गेंदालाल दोषी, दिलीप सेवक, नरेश मेहता, चेतनलाल खांट और पवनसिंह राठौड़ के घरों और दुकान को निशाना बनाया गया। रमेशचंद्र दोषी ने बताया कि वह परिवार के साथ अहमदाबाद शादी के कपड़े खरीदने गया था। रविवार सुबह घर लौटने पर पड़ोसी पिंकल देवड़िया ने चोरी की जानकारी दी। जब उन्होंने घर देखा, तो दीवार में बनी तिजोरी गायब थी। तिजोरी में सोने-चांदी के जेवर और नकदी रखी हुई थी।
दिलीप सेवक के घर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवर, डेढ़ लाख रुपए नकद और उनकी मां की पेटी में रखे 60 हजार रुपए चोरी कर लिए।
पुलिस की कार्रवाई और सीसीटीवी कैमरों की घोषणा:
थानाधिकारी प्रकाश चंद्र मीणा ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों को जल्द पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।ग्राम पंचायत ने बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर मुख्य चौराहे और नुक्कड़ पर 20 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है।
हाट बंद करने की मांग:
सर्व समाज अरथूना के लोगों ने रविवार को थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शनिवार के हाट को बंद करने की मांग की, क्योंकि हाट के कारण आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। चोरी, लूटपाट और अव्यवस्था से व्यापारी वर्ग को आर्थिक नुकसान हो रहा है और आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।