भारत आदिवासी पार्टी ने किसान आंदोलन को दिया समर्थन, सांसद राजकुमार रोत शंभू बॉर्डर पहुंचेंगे

बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के राजकुमार रोत 13 फरवरी को दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होंगे। वे अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचकर किसानों के संघर्ष को समर्थन देंगे।

बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बताया कि पार्टी हमेशा से किसानों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं के हक के लिए खड़ी रही है। 13 फरवरी को किसान आंदोलन की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की ओर से सांसद राजकुमार रोत, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. जितेंद्र मीणा और अन्य कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगें मानने के बजाय आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस और गोलियां चलाई गईं, लेकिन किसान एमएसपी लागू करने सहित अपनी अन्य मांगों के लिए डटे हुए हैं।

भारत आदिवासी पार्टी ने ऐलान किया है कि वह भविष्य में भी किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर आंदोलन में भाग लेगी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!