साबला थाना पुलिस ने मुंगेड गांव के पास बाइक सवार 2 युवकों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 220 ग्राम अफीम जब्त की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
साबला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि जिले में एसपी मोनिका सेन के निर्देश पर नशे की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस की ओर से मुंगेड गांव के पास नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान माकडी गांव की ओर से बाइक पर 2 युवक आए। जिन्हें रुकने का इशारा किया। जिस पर युवक बाइक घुमाकार वापस भागने लगे।
पुलिस ने घेरकर दोनों को पकड़ा। वहीं पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से एक थैली में 220 ग्राम अफीम मिला। जिस पर पुलिस ने अफीम और बाइक को जब्त किया। एनडीपीएस एक्ट में प्रतापगढ़ निवासी भमरिया पुत्र भागला बुझ और चोखा पुत्र भेरिया बरगोट को गिरफ्तार किया। पुलिस अफीम तस्करी के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।