आसपुर क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती से नाराज आसपुर विधायक एईएन ऑफिस पहुंचे और एईएन को फटकार लगाते हुए बिजली व्यवस्था को सुधारने की बात कही।
आसपुर विधायक उमेश मीणा गुरुवार को बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचे। जहां पर एईएन से क्षेत्र में हो रही कटौती को लेकर जानकारी ली और नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 2 घंटे की कटौती की जगह 7 घंटे कटौती करने की वजह से पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा गई है। वही ग्रामीण इस गर्मी से बेहाल हो रहे है। कार्मिकों द्वारा रीडिंग सही नही करने के कारण उपभोक्ताओं के बिल ज्यादा आना आम बात हो गई है। फिर उपभोक्ता बिजली विभाग के चक्कर काटता रहता है। वही फिर एफआरटी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा मांगा।
उन्होंने कहा कि 30 आदमी की जगह 8 आदमी ही लगाए गए है। जिससे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही है। जिस पर एफआरटी टीम को लेकर जानकारी मांग कर ब्लैक लिस्ट करने की मांग की। इसके बाद एईएन ने तत्काल एफआरटी टीम को नोटिस जारी कर दिया।