आसपुर में भील प्रदेश की मांग को लेकर प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन



आसपुर/भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा द्वारा मंगलवार को एसडीएम कार्यालय आसपुर पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार योगेंद्र कुमार वैष्णव को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन का उद्देश्य अलग भील प्रदेश के गठन की मांग को मजबूती से उठाना था।

भारत आदिवासी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश खराड़ी ने बताया कि भील प्रदेश की परिकल्पना में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदाय की संस्कृति, भाषा, परंपराएं और जीवनशैली एक जैसी हैं। इसी आधार पर अलग राज्य की मांग उठ रही है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि भील प्रदेश का गठन होता है, तो इससे आदिवासी समाज को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकारों की बेहतर सुरक्षा मिल सकेगी। साथ ही इन क्षेत्रों के लिए विशेष विकास योजनाएं बनाई जा सकेंगी और समाज को उचित प्रतिनिधित्व भी मिलेगा।

ये वीडियो भी देखे

इस मौके पर ब्लॉक संयोजक भीमराज ननोमा, हीरालाल हरमोर, महेन्द्र ननोमा, हीरालाल मीणा, कमलेश दायमा, पिंटू डामोर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!