आसपुर में शिक्षिका के घर से दिनदहाड़े चोरी, सोने का मंगलसूत्र और नकदी पार

आसपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। रोडवेज बस स्टैंड के पीछे स्थित मकान में रहने वाली शिक्षिका लुनाक्षी कलाल के घर को चोरों ने निशाना बनाया।

सूत्रों के अनुसार, लुनाक्षी गड़ा एकलिंगजी स्कूल में कार्यरत हैं। घटना उस समय हुई जब वह स्कूल से लौटने के बाद गेहूं पिसवाने चक्की पर गई थीं। इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखा लगभग 4 तोले का सोने का मंगलसूत्र व 15,000 रुपये नकद चोरी कर लिए।

करीब एक घंटे बाद जब लुनाक्षी घर लौटीं तो दरवाजे का टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत आसपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

जानकारी के अनुसार, लुनाक्षी मूल रूप से कोकापुर की निवासी हैं और फिलहाल आसपुर में सुरेश पंचाल के मकान में किराए पर रह रही हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!