बांसवाड़ा: चोरों ने बैंक में तोड़े ताले, कैश रूम न खुलने से हाथ लगे खाली

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

Banswara News: बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार रात बांसवाड़ा-उदयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बड़गांव में बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक को चोरों ने निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, वे बैंक से कोई नकद या महत्वपूर्ण सामान चुराने में असफल रहे।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले बैंक के मुख्य चैनल गेट का ताला तोड़ा, फिर शटर का लॉक तोड़कर अंदर प्रवेश किया। बैंक के भीतर पहुंचने के बाद उन्होंने अलमारी और कैश रूम के लॉक भी तोड़ दिए, लेकिन कैश रूम का लॉकर सुरक्षित रहा। इस कारण चोरों को कुछ भी हाथ नहीं लगा।

बैंककर्मियों को घटना की जानकारी गुरुवार सुबह उस समय मिली जब वे रोज़ की तरह बैंक खोलने पहुंचे। उन्होंने तत्काल सदर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीआई बुधाराम विश्नोई पुलिस बल के साथ पहुंचे और गांव के लोग भी बड़ी संख्या में जुट गए।
बैंक में उस वक्त ₹3,47,082 का कैश मौजूद था, जो पूरी तरह से सुरक्षित रहा।

सीआई विश्नोई के अनुसार कुछ तकनीकी सुराग मिले हैं और चोर संभवतः आसपास के ही गांवों से हो सकते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और MOB टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है। बैंक प्रबंधन की ओर से थाने में लिखित रिपोर्ट भी दी जा चुकी है।

इस बांसवाड़ा बैंक चोरी की कोशिश ने स्थानीय लोगों को फिर से डरा दिया है क्योंकि 6 महीने पहले भी इसी गांव के एक स्कूल में चोरी की वारदात हो चुकी है। उस घटना में दस्तावेज बिखेरे गए थे और कंप्यूटर जैसी सामग्री चुरा ली गई थी।

लगातार हो रही ऐसी वारदातों को लेकर गांव में रोष का माहौल है और ग्रामीणों ने बैंक व स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!