बांसवाड़ा में तस्करों ने नाकाबंदी तोड़ी, हवाई फायरिंग के बाद फरार

बांसवाड़ा जिले के नरवाली गांव के पास शुक्रवार रात लगभग 9:15 बजे डोडा-चूरा तस्करों ने पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ते हुए हवाई फायरिंग की और सफेद स्कॉर्पियो कार में मूंगाणा-प्रतापगढ़ की ओर भाग निकले। पुलिस ने खमेरा से परसोलिया थाना क्षेत्र तक करीब 16 किलोमीटर तक उनका पीछा किया, लेकिन तस्कर हाथ नहीं आए।

इसकी सूचना पीपलखूंट पुलिस से मिलने पर खमेरा थाना पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ नाकाबंदी की थी। बावजूद इसके, तस्कर नाकाबंदी तोड़कर भाग गए। रास्ते में उन्होंने हवाई फायरिंग की जिससे ग्रामीण क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोग घरों में कैद हो गए और बाहर निकलने से डरने लगे।

थानाधिकारी रमेशचंद्र सेन ने बताया कि पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। आसपास के थानों को अलर्ट किया गया है ताकि तस्करों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

यह घटना पिछले साल अक्टूबर 2022 में हुई इसी तरह की वारदात की याद दिलाती है, जब तस्करों ने पुलिस वाहन पर हमला करने की भी कोशिश की थी। लगातार बढ़ती इन घटनाओं से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!