बांसवाड़ा जिले में रविवार सुबह एक महिला से 10 लाख की सोने की चेन लूटने की बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, राजतालाब थाना क्षेत्र की बाहुबली कॉलोनी में घर से मंदिर जा रही महिला को बाइक सवार बदमाश ने निशाना बनाया।
महिला के गले से करीब 9 तोला वजनी सोने की दो चेन और माला झपट्टा मारकर छीन ली गई। इस लूट की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
CCTV में कैद लुटेरा
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें बदमाश मुंह पर रुमाल बांधकर और गले में बैग डालकर बाइक पर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। फुटेज में यह भी सामने आया कि घटना से पहले लुटेरा महिला के घर के पास चक्कर लगाकर रैकी करता रहा।
बिना नंबर की बाइक से फरार
थानाधिकारी देवीलाल के मुताबिक, बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद खांदु कॉलोनी की तरफ भागा। उसकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। डीएसपी गोपीचंद ने बताया कि फुटेज के आधार पर पहचान की कोशिशें की जा रही हैं और आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।