बांसवाड़ा में सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान – धर्मांतरण पर सख्त चेतावनी, पीएम मोदी कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को बांसवाड़ा दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कुशलबाग मैदान में शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया और विभिन्न विभागों के स्टॉल पर चल रही योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान कई लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के तहत चेक भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि “धर्मांतरण के लिए कोई सोचे भी नहीं। अगर किसी ने धर्मांतरण किया तो उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा।” उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नापला आ रहे हैं, इसलिए सभी नागरिक बड़ी संख्या में पहुंचकर उनका स्वागत करें।

इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से सीधे नापला पहुंचे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। यहां उन्होंने न्यूक्लियर पावर प्लांट के शिलान्यास स्थल, सभा स्थल और पार्किंग एरिया का निरीक्षण किया। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांशु पंत और डीजीपी राजीव कुमार शर्मा सहित कई स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहे।

नापला दौरे के बाद सीएम उदयपुर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना हुए।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!