माही पुल से नीचे गिरा युवक, 28 घंटे बाद तैरता मिला शव

सागवाड़ा। थाना क्षेत्र में माही पुल से एक युवक नदी में कूद गया। पुलिस ओर एसडीआरएफ की टीम 28 घंटों तक उसकी तलाश करती रही। इसके बाद शव तैरता हुआ मिला। पुलिस अब घटना को लेकर जांच कर रहीं है।

सागवाड़ा सीआई मदनलाल खटीक ने बताया कि विठ्ठल पुत्र लाला गायरी निवासी वगैरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की उसके बड़े पापा का बेटा गंगाराम उर्फ नाना (41) पुत्र गौतम गायरी निवासी वगेरी बाइक लेकर घर से निकला था। वह बाइक लेकर माही पुल पर खड़ा था।

इसी दौरान वह अचानक से नदी में गिर गया। जिस पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वही युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम उसकी नदी में तलाश करती रही। लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ओर एसडीआरएफ की टीम नदी में आसपास के इलाके में उसे ढूंढती रही। आज मंगलवार दोपहर के समय उसका शव नदी में तैरता हुआ मिला।

इसके बाद पुलिस ने उसका शव नदी से बाहर निकाला। शव को सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। जहा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!