बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक 16 वर्षीय नाबालिग ने ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद लूट की योजना बनाई और दुकान से घर लौट रही महिला की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, महिला मंगली (50) रोजाना बस स्टैंड पर सब्जी की दुकान लगाने के बाद घर लौटती थी। 8 सितंबर की रात जब वह घर नहीं पहुंची तो परिवार ने तलाश शुरू की। अगले दिन सुबह उसकी लाश खेत में खून से लथपथ हालत में मिली।
पुलिस जांच में सामने आया कि नाबालिग ने लूटपाट के इरादे से महिला पर हमला किया। महिला ने आरोपी को पहचान लिया, जिसके बाद उसने पत्थर से सिर और शरीर पर कई वार किए, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी महिला के हाथों से करीब 150 ग्राम चांदी के कड़े लूटकर फरार हो गया और पास के गड्ढे में छुपा दिए।
घटनास्थल पर टूटी हुई चेन पुलिस के लिए अहम सुराग बनी। जांच में पता चला कि ऐसी चेन क्षेत्र में केवल 5 लोगों के पास है, जिनमें से एक नाबालिग लापता था। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया। पुलिस ने नाबालिग को डिटेन कर लिया है और लूटे गए चांदी के कड़े बरामद कर लिए हैं।
थानाधिकारी रमेशचंद्र सेन के अनुसार, आरोपी पिछले 3 साल से पढ़ाई छोड़कर खेती कर रहा था और ऑनलाइन गेमिंग की लत में पैसे हार गया था। पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए उसने महिला को निशाना बनाया।