बांसवाड़ा: कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने महात्मा गांधी अस्पताल का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी

Banswara News : बांसवाड़ा शहर में स्थित महात्मा गांधी राजकीय अस्पताल में मंगलवार को कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव अचानक दौरे पर निकल पड़े।

उन्होंने आते ही अस्पताल परिसर सहित वार्डों में घूमकर वहां की सफाई व्यवस्था को देखा। अस्पताल के वार्डों में गंदगी को देखकर कलेक्टर नाराज हुए। उन्होंने इसके लिए मैनेजमेंट को भी चेताया कि बदहाली में सुधार जल्द करें।

यह पहला मौका नहीं है जब प्रशासनिक अधिकारी के निरीक्षण में साफ-सफाई को लेकर फटकार लगाई गई हो। अस्पताल में पूर्व में भी गंदगी को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। लेकिन अस्पताल प्रबंधन साफ सफाई को लेकर गंभीर नहीं है। जबकि लाखों रुपए खर्च कर यह व्यवस्था ठेके पर दी गई है। वहीं, एमसीएच बिल्डिंग तो एक निजी कंपनी को गोद दी गई है। जिसकी जिम्मेदारी कंपनी की है।

कलेक्टर ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में चल रहे शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्यों को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता आदि के साथ अवलोकन किया। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग की अधीक्षण अभियंता ने वहां चल रहे कार्यों में पाई गई कमियों पर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

साथ ही कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी विशेष ध्यान देने को कहा। इधर जिला कलेक्टर यादव ने विभिन्न वार्ड में भी दौरा कर वस्तु स्थिति जानी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!