बांसवाड़ा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पहला बांसवाड़ा दौरा 14 जनवरी को तय हो चुका है। सीएम शाम करीब 5.15 बांसवाड़ा पहुंच जाएंगे। रात्रिविश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। सीएम शर्मा 15 जनवरी को सुबह 10.15 बजे त्रिपुरा सुंदरी में दर्शन करेंगे। 11 बजे तलवाड़ा खेल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल होकर लाभार्थियों से संवाद कर सभा को संबोधित करेंगे।
300 गुणा 250 फीट का बन रहा पंडाल
पंचाल टेंट के ऑनर दिनेश पंचाल ने बताया कि सीएम के लिए खेल मैदान में 300 गुणा 250 फीट का पंडाल बनाया जाएगा। वहीं 25 गुणा 30 फीट का स्टेज तैयार किया जा रहा है। शिविर में करीब 15 से 20 हजार लोग शामिल होंगे। सीएम इस अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी
भाजपा जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल ने बताया कि सीएम के पहले वागड़ दौरे पर पार्टी उनके स्वागत के लिए तैयार है। कार्यालय में मीटिंग कर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं। हमारा मकसद सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है।
तलवाड़ा में पुलिस थाने की मांग
सीएम के तलवाड़ा दौरे को देखते हुए स्थानीय निवासी कस्बे में पुलिस थाने की घोषणा सीएम के माध्यम से कराने की मांग रखने की तैयारी में है। करीब 17-20 हजार आबादी के बाद भी कस्बे में चौकी संचालित है। यहां आए दिन चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। चौकी में पुलिस की संख्या भी काफी कम है। जो कार्यरत हैं उन्हें भी थाने में ड्यूटी पर बुला लिया जाता है।