Dungarpur Update : डूंगरपुर शहर से उदयपुर रोड पर राजपुर घाटी में एम्बुलेंस वैन और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 2 महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में उदयपुर रोड पर राजपुर घाटी में मंगलवार देर शाम को एंबुलेंस वैन और ऑटो की टक्कर हो गई। एंबुलेंस वैन डूंगरपुर से रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। वहीं, ऑटो रेलवे स्टेशन से सवारियां लेकर आ रहा था। इस दौरान एक स्कूटी भी चपेट में आ गई। हादसे में एंबुलेंस कार और ऑटो दोनों क्षतिग्रस्त हो गए।
वहीं, ऑटो ड्राइवर अमृत (30) पुत्र सवजी कटारा निवासी मालपुर समेत उसमें बैठी सवारी भगवानपुरी गोस्वामी (45) निवासी ढूंढा, चेतना सोनी (45) निवासी बांसवाड़ा और उसका बेटा जिग्नेश (19) निवासी बांसवाड़ा ओर एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से डूंगरपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है।
वहीं, ऑटो में घायल भगवानपुरी गोस्वामी की पत्नी जशोदा भी सवार थी, लेकिन उन्हें चोंट नहीं आई है। ऑटो में बैठी सभी सवारियां अहमदाबाद से ट्रेन में बैठकर डूंगरपुर रेलवे स्टेशन उतरे थे। इसके बाद ऑटो में बैठकर बस स्टैंड की ओर जा रहे थे।
