Banswara Crime : बांसवाड़ा जिले के परतापुर कस्बे में लोहारिया क्षेत्र की एक विवाहित महिला के साथ सनसनीखेज वारदात हुई। जानकारी के अनुसार, महिला 31 जुलाई की दोपहर खरीदारी के लिए परतापुर गई थी, जहां कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने महिला को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा और कपड़े फाड़ दिए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को छुड़ाया। हालांकि, घटना के बाद पीड़िता और आरोपी पहले लोहारिया थाने और फिर गढ़ी थाने पहुंचे, लेकिन एफआईआर दर्ज करने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई और दोनों पक्ष आपसी समझौते की बात कहकर लौट गए।
कुछ दिनों बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया। पीड़िता ने 4 अगस्त को एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दी। एसपी के निर्देश पर गढ़ी पुलिस ने अपहरण, बंधक बनाकर लूटपाट, मारपीट और निर्वस्त्र करने के प्रयास के आरोप में 15 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।