बांसवाड़ा में डेक्स्ट्रोमेथोर्फन सिरप पर रोक, सीकर में मासूम की मौत के बाद बड़ा फैसला

बांसवाड़ा/सीकर में खांसी की दवा देने से एक मासूम की मौत और भरतपुर में बच्चों के बीमार पड़ने के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। बांसवाड़ा जिले में भी डेक्स्ट्रोमेथोर्फन सिरप (Dextromethorphan HBr Syrup IP 13.5mg/5ml) के वितरण और उपयोग पर तत्काल रोक लगा दी गई है।

बांसवाड़ा में इस दवा की 50 हजार बोतलों की खेप आई थी, जिनमें से लगभग 13 हजार बोतलें सरकारी अस्पतालों को सप्लाई हो चुकी थीं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पताल प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि इस सिरप का अब उपयोग नहीं किया जाए।

सीएमएचओ का बयान

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) खुशपाल सिंह ने कहा कि जिले में इस दवा से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन एहतियात के तौर पर सप्लाई और वितरण पर रोक लगा दी गई है।

डॉक्टरों का कहना

महात्मा गांधी चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रद्युम्न जैन ने बताया कि पीएचसी व सीएचसी से आए बच्चों में सांस लेने की समस्या और कमजोरी के लक्षण पाए गए थे। उन्हें भर्ती कर इलाज दिया गया और अब अधिकतर बच्चे ठीक होकर घर चले गए हैं।

RMSCL का निर्देश

आरएमएससीएल के जिला परियोजना समन्वयक डॉ. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भरतपुर की घटना के बाद मुख्यालय से कैसन फॉर्मा द्वारा तैयार इस दवा के वितरण और उपयोग पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है। हालांकि बांसवाड़ा में शिकायत वाले बैच की दवा की सप्लाई नहीं हुई है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!