Ghatol News : खमेरा थाना क्षेत्र में एक 28 साल की महिला के साथ ज्यादती कर और उसके अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपए महिला से लेने का मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण् दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला 4 साल पहले का बताया जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि फरवरी 2020 में वो एक दिन अपने घर के बाहर बैठी हुई थी। उसी दौरान आरोपी कल्याणपुर प्रतापगढ़ निवासी डाडमचंद वहां आया। उसने कहा कि आप कुछ परेशान दिख रहे हो मैं जादुगर हूं आपकी परेशानी दूर कर दूंगा।
Banswara Ghatol News : उसे कहा के मुझे घर के अंदर ले जाओ और पानी पिलाओ आपकी दिक्कतें दूर कर दूंगा। महिला ने विश्वास कर उसे अंदर बुलाया और पानी पिलाया। इसके बाद आरोपी ने जेब से चाकू निकाला और बोला कि चिल्लाई तो तेरा गला कांट डालूंगा। आरोपी ने चाकू की नोक पर डराया और जबरन कपड़े उतार कर ज्यादती की, और वीडियो क्लीप भी बना ली। आरोपी ने इसके बाद 4 बार और ज्यादती की और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने महिला से जेवर और खेत गिरवी रखकर रुपयों की मांग की। दबाव और बदनामी के डर से महिला ने उधार रुपए लाकर आरोपी डाडमचंद को 22 लाख रुपए दे दिए। साथ ही महिला के पति की बाइक भी आरोपी ने ले ली।
कुछ दिन बाद फिर कार की डिमांड
रुपए लेने के बाद आरोपी ने कुछ दिन बाद फिर डिमांड शुरू कर दी। महिला के पति के नाम से कार खरीद ली। पहले तो उसने कहा कि उसकी किश्त मैं भरुंगा लेकिन आरोपी ने आज तक किश्त नहीं चुकाई। पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने कई बार डराया धमकाया इसलिए उसने आज तक कभी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। आरोपी अब भी डरा धमका रहा है। इसलिए तंग आकर पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
टोना टोटका का काम करता है आरोपी अभी फरार
मामले में जांच कर रहे एएसआई नाथूलाल ने बताया कि रिपोर्ट कल शाम को आई है। प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी बाबा है जो टोना टोटका, झाड़ फूंक का काम करता है। जिसके बहकावे में महिला आ गई थी। मामला तो 4 साल पुराना है, अभी आरोपी पकड़ में नहीं आया, उसकी तलाश के लिए टीम बनाई जाएगी। करीब दो साल पहले यहीं आरोपी राजसमंद के राजनगर में भी ठगी के मामले में गिरफ्तार हो चुका था। वहां उसने रुपए दो गुने करने के नाम पर लोगों को ठगा था।
पीड़िता के गांव के लोगों से बात करने पर बताया कि पीड़िता गृहिणी और उसने पढ़ाई ग्रेजुएशन तक की है। इसलिए वो छोटे बच्चों को ट्यूशन भी करती थी। उसका पति भी कोई दुकान चलाता है। आराेपी ने महिला को ब्लैकमेल कर उसके जेवर, खेत गिरवी रखवाएं और महिला ने उधार में लोगों से रुपए लाकर आरोपी काे दिए। आरोपी ने जब महिला के पति के नाम से कार लोन लिया था। अब लोन किश्त के लिए कंपनी वाले महिला से वसूली करने पहुंच रहे हैं तो उसने मानसिक तनाव में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।