बांसवाड़ा/सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के गोडा गांव के खेत में खेल रहे मासूम भाई-बहन को एक सांप ने काट लिया। पास में खेती का काम कर रहे परिजनों ने सांप को गुजरते देखा, तो दोनों बच्चों को उठाकर अस्पताल दौड़े। इस बीच भाई ने रास्ते में दम तोड़ दिया, वहीं बहन की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
मृतकों में किसान मोहन के पुत्र आकाश (10 माह) और हना (06 साल) शामिल हैं।
सज्जनगढ़ थानाधिकारी नगेंद्र सिंह ने बताया मोहन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सुबह खेत में काम करने गया था। काम शुरू करने से पहले पति-पत्नी ने बच्चों को खेत में एक जगह चटाई बिछाकर बैठा दिया। दोनों बच्चे आपस में खेल रहे थे और माता-पिता दोनों खेत में काम करने में जुट गए।
कुछ ही देर में दोनों के पास से सांप गुजरा। उसने पहले बच्ची हना को हाथ पर काट लिया, फिर आकाश को काटकर जाने लगा। बच्ची चिल्लाई तो पिता और मां दोनों दौड़ते हुए पहुंचे और सांप को वहां से जाते हुए देखा।
परिजन उन्हें तत्काल इलाज के लिए सज्जनगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन आकाश की रास्ते में ही मौत हो गई थी। हना को सज्जनगढ़ से इलाज के बाद बांसवाड़ा एमजी अस्पताल रेफर किया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंपने की कार्रवाई की।
मोहन बारिया के चाचा बदामीलाल बारिया ने बताया कि मोहन के परिवार में आकाश सबसे छोटा बेटा था और हना चौथे नंबर की संतान थी। मोहन की करीब 17 साल पहले शादी हुई थी। उसके कुल 7 संतान हैं, जिनमें 5 बच्चे स्कूल गए हुए थे। वहीं दो बच्चों की हादसे में जान चली गई।