बांसवाड़ा में खुलेगी NCC बटालियन, नेशनल कैडेट कोर विस्तार योजना से युवाओं को सेना में जाने के अवसर मिलेंगे



बांसवाड़ा/रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित नेशनल कैडेट कोर के विस्तार योजना के तहत बांसवाड़ा संभाग मुख्यालय पर एन सी सी बटालियन खुलेगी । एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मुकेश पंड्या ने बताया कि 10 राज बटालियन एनसीसी उदयपुर के कमांडिंग आफिसर कर्नल विपुल बाया ने ADM अभिषेक गोयल से मिलकर जमीन आवंटन और अस्थायी भवन के संबंध में चर्चा की।

इस संबंध में जिला प्रशासन ने एनसीसी बटालियन के लिए 25 बीघा जमीन आवंटन का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही एनसीसी के लिए जमीन आवंटित कर दी जाएगी।

कमांडिंग आफिसर कर्नल विपुल बाया ने बताया कि इस क्षेत्र में एन सी सी खुलने से सशस्त्र सेनाओं में करियर बनाने में युवाओं का रुझान बढ़ेगा, वर्तमान में बांसवाड़ा जिले में चार कॉलेज वह चार स्कूलों में एनसीसी संचालित हो रही है। जबकि जिले के अन्य महाविद्यालय और स्कूलों में एनसीसी यूनिट खोलने के लिए आवेदन कर रखा है।

ये वीडियो भी देखे

बटालियन खुलने से अधिकांश स्कूल और महाविद्यालय में एनसीसी खुलने की रहा आसान होगी।

इस अवसर पर कर्नल विपुल बाया ने गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केशव सिंह ठाकुर से मुलाकात की। कुलपति ने बटालियन खोलने के लिए भवन देने की भी बात कही।

बाद में कर्नल विपुल बाया, लेफ्टिनेंट मुकेश पंड्या, सूबेदार मेजर अजय कुमार लेफ्टिनेंट फतेह सिंह भगोरा, सेकेंड ऑफिसर ललित कुमार हवलदार राजेश कुमार ने प्रस्तावित जमीन का मुआयना किया। इसके पूर्व कमांडिंग ऑफिसर ने लियो कॉलेज, न्यू लुक कॉलेज, गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!