Banswara News : शहर के काली कल्याण धाम हुसैनी चौक में बुधवार सुबह एक 16साल के किशोर की लाश मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई। लाश की सूचना मिली तो मोहल्ले के लोग जमा हो गए और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त तौफीक (16) पुत्र अकबर के रूप में हुई। मृतक का गला धारदार हथियार से कटा हुआ मिला वहीं सिर पर भी चोंट के निशान मिले। पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट कराया। परिजनों ने अभी किसी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट नहीं दी है, पुलिस इसे मर्डर मानकर ही जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
शाम को निकला घर से रातभर रहा गायब
लोगों के बताए अनुसार तौफीक शाम को घर से निकला था, रात को घर नहीं लौटा तो परिजनों सहित मोहल्ले के लोगों ने भी तौफीक की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह जब लोग काम पर निकले तो तौफीक का शव उसके ही घर के पीछे पड़ा मिला।
पिता कुवैत में कार्यरत, मृतक गैरेज में करता था काम
जानकारी के अनुसार मृतक तौफीक के पिता कुवैत में काम करते है और यहां घर पर तौफीक अपनी मां और एक छोटी बहन के साथ रहता था। तौफीक ही गैरेज में काम कर घर चलाने में परिवार को काफी मदद करता था।