बांसवाड़ा।शारदीय नवरात्रि में भक्ति और उत्साह का माहौल है। हर जगह देवी मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ और रात को गरबा कार्यक्रमों का उत्साह चरम पर है। रविवार सुबह प्रसिद्ध शक्ति पीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह 7 बजे की मंगला आरती में पहुंचे।
खास बात यह रही की इस बार पैदल चलकर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखने को मिल रही है। कोई मन्नत लेकर चलता है तो कोई भक्ति और श्रद्धा लिए पैदल मंदिर तक आते हैं।
जिले के घाटोल, चोपासाग, छीच, तलवाड़ा, बांसवाड़ा, परतापुर, सहित डूंगरपुर जिले के लोग भी पैदल पहुंचते हैं।
आरती से पहले भजनों ने बांधा समां
सुबह 7 बजे आरती से पहले डेढ़ घंटे तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया, तलवाड़ा कस्बे के कपिल त्रिवेदी, मोहित व्यास, प्रभव पंड्या, जयेश द्विवेदी, मोहित त्रिवेदी हिमेश, दीपक टेलर ने विभिन्न देवी देवताओं के जोश और उमंग भरे भजनों से सभी श्रद्धालुओं को तालियां बजाने और झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
इसके बाद ठीक 7 बजे मंदिर पुजारी गणेश शर्मा ने शंखनाथ कर मंगला आरती आरंभ होने का संदेश दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए। आज रविवार के दिन पंचरंगी वस्त्रों का आकर्षक और सुंदर श्रृंगार किया गया।