Banswara News : बांसवाड़ा जिले के मोटा गांव थाना क्षेत्र के दूदका तालाब में रविवार शाम तीन युवक नहाने गए थे। इसमें एक युवक डूब गया। डूबने की सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। युवक को रेस्क्यू करने के लिए सिविल डिफेंस की टीम मौके पर बुलाई।
अंधेरा होने के कारण युवक का कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया तो शव को बाहर निकाला। रेस्क्यू टीम में प्रशांत अचार्य, वरसिंह, मनीष पटेल, रामेश्वर गुर्जर, मनोहर निनामा, विजयपाल, शुभम गुर्जर शामिल रहे।
जानकारी के अनुसार सोना मंगरी का रहने वाला विजय पुत्र रत्ना डामोर दूदका में शादी समारोह के कार्यक्रम में आया हुआ था। जहां से गांव के तीन युवक मिलकर तालाब में नहाने के लिए चले गए। तभी विजय नहाते हुए गहरे पानी में चला गया। उसके दो अन्य साथी चिल्लाए तो ग्रामीण मौके पर आए।
परिजनों के अनुसार मृतक की शादी हुए अभी कुछ ही दिन हुए थे। उसके हाथों से मेहंदी भी नहीं उतरी थी। विजय की मौत की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।