Banswara News : बांसवाड़ा शहर की पॉश कॉलोनी रातीतलाई में शुक्रवार रात को घर में घुसे चोर को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पार्षद को बुलाकर पुलिस को सूचना दी और बाद में कोतवाली पुलिस अरेस्ट कर थाने ले गई। घटना के दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में से कुछ लोगों ने चोर की पिटाई कर दी।
पार्षद युगल उपाध्याय ने बताया कि रातीतलाई स्थित नेमा भोजनशाला के पास नागेंद्र सिंह भाटी के मकान में चोर रात को घुसे थे। भाटी के मकान के पीछे गैलरी बनी हुई है। उसी में कूदकर चोर अंदर घुसा। उस वक्त मकान मालिक जाग रहा था। परिवार के बाकी लोगों की मदद से उन्होंने घर में घुसे चोर को दबोच लिया। आवाज़ लगाने पर आसपास के लोग भी जमा हो गए।
बांधकर बाहर लाए और पीटा
जानकारी के अनुसार चोर के दोनों हाथ पीछे से बांध दिए। उसे बाहर लाकर बिठा दिया और कुछ लोगों ने उसे पीटा। इसी दौरान पार्षद युगल उपाध्याय को मौके पर बुलाया और पुलिस को सूचना भेजी। कंट्रोल रूम से पुलिस की गाड़ी आई और चोर को उठाकर थाने में हवालात में डाल दिया।
बोला- 14 लोगों की टीम है
पार्षद ने बताया कि जब पकड़े गए चोर से नाम पूछा तो वो हर बार नाम पता गलत ही बता रहा था। पुलिस पूछताछ में पता चलेगा। लेकिन अन्य चोरों के बारे में पूछा तो बताया कि उनकी कुल 14 लोगों की टीम है। जो वारदात करती है। जहां चोर को पकड़ा वहीं पास में जैन समाज के भवन में भी 4 दिन पहले चोरी हो चुकी है।
पुलिस की गश्त पर सवाल
लोगों का कहना है कि शहर में गश्त प्रभावी नहीं। पुलिस की गाड़ी महज मुख्यमार्ग पर ही घूमती है और कई बार चौराहे पर ही खड़ी रहती है। गलियों में कभी कभार ही कोई गश्त करने गाड़ी आती है। यही कारण है कि चोर बेखौफ हो गए हैं।