Banswara News : शहर के आजाद चौक में हुई चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश बढ़ गया है। यहीं कारण है कि व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया और विरोध पर आ गए।
व्यापारी मण्डल ने रास्ता जाम किया बाजार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। दरअसल आजाद चौक में मेहता क्लॉथ पर हुई चोरी के बाद विरोध उठा था। व्यापारी मंडल के अध्यक्ष नगेन्द्र दोसी ने बताया कि शहर के मुख्य क्षेत्र में आजाद चौक में एक साथ दो दुकान के ताले तोड़कर और एक दुकान पर सोने के आभूषण नगदी और अन्य दस्तावेज चोरी कर ले गए। इसके खिलाफ आज पूरा व्यापारी मंडल ने आजाद चौक व्यापार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना दिया गया। पुलिस द्वारा जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने की मांग की गई है।
यहां हुई थी वारदात
शहर के आजाद चौक में साड़ी की दुकान में चोरी हुई। चोर दुकान में रखे पुराने गल्ले को चुरा ले गए, गल्ले में 15 हजार रुपए नगद और सोने के बिस्किट की चोरी, एक सोने का ब्रेसलेट भी हुआ चोरी, चोरों ने एक अन्य दुकान में भी चोरी का प्रयास किया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की शुरू कर दी है।