Dungarpur News : काम को लेकर हुए विवाद में एक जीजा ने साले को चाकू मारकर घायल कर दिया। जीजा ने साले पर चाकू से 4 वार किए। परिजनों ने घायल को गंभीर हालत में इलाज कि लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात के बाद जीजा मौके से फरार हो गया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के भंडारिया उपला फला गांव की है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के भंडारिया उपला फला निवासी ललित पदमात ने बताया कि मेरी बहन कल्पना की शादी एक साल पहले बांसवाड़ा निवासी मोहन पुत्र रामू गरासिया से हुई थी। एक महीने से कल्पना और मेरा जीजा मोहन भंडारिया आकर रह रहे थे। जीजा मेरे भाई नाथू पुत्र नारायण पदमात के साथ डूंगरपुर में काम पर भी जाने लगा था।
रविवार देर शाम नाथू घर के आंगन में खाट पर सोया था। वहीं, जीजा मोहन खाट पर बैठा था। दोनों के बीच काम को लेकर बातचीत चल रही थी। उसी समय अचानक जीजा मोहन गुस्सा हो गया और उसने नाथू पर चाकू से हमला कर दिया। मोहन ने नाथू के शरीर पर चाकू से 4 वार किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद मोहन फरार हो गया।
ललित ने बताया कि घायल नाथू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी जीजा की तलाश शुरू कर दी है।