भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने 5 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने 5 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बांसवाड़ा की 3, उदयपुर के गोगुंदा और भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से प्रत्याशी की घोषणा की गई है।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत की ओर से शनिवार को 5 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की गई। इसमें बांसवाड़ा के बागीदौरा से जयकृष्ण पटेल को प्रत्याशी बनाया है, जबकि इस सीट पर कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया मैदान में हैं। बांसवाड़ा शहर सीट से हेमंत कुमार राणा, राजेंद्र आमलियार को मैदान में उतारा है।

इसके अलावा उदयपुर के गोगुंदा सीट से उदयलाल भील को प्रत्याशी बनाया गया है। भीलवाड़ा के मांडलगढ़ सीट से भावना गुर्जर को टिकट दिया है। भारत आदिवासी पार्टी ने अब तक डूंगरपुर और सागवाड़ा सीट पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। दोनों सीटों पर पार्टी के अंदर भारी खींचतान की वजह से टिकट को लेकर देरी हो रही है। डूंगरपुर के चौरासी से मौजूदा विधायक राजकुमार रोत और आसपुर से उमेश डामोर को पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!