Banswara News : सदर थाना क्षेत्र के सुंदनपुर में गुरुवार बीती रात को एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे केबिन में जा घुसी। इससे केबिन और पास खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग़नीमत रही हादसे के दौरान कोई पास नहीं होने से जनहानि टल गई।
जब यह हादसा हुआ तब मौक़े पर खड़े लोग भी शोक्ड हो गए। सूचना पर सदर थाने से भी एएसआई निर्भय सिंह मौक़े पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गुजरात पासिंग कार में चार जने सवार थे जिसमे एक युवक परतापुर का था। ये सभी गुजरात के पावागढ़ जा रहे थे।
पुलिस ने कार को ज़ब्त कर लिया है। कार में सवार लोगों को हल्की चोंट आई है। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। केबिन मालिक की ओर से अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
ये वीडियो भी देखे