Banswara News: बांसवाड़ा जिले के ठीकरिया क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 24 वर्षीय राहुल बंजारा पुत्र देवीलाल की संदिग्ध हालात में मौत के बाद उसका दोस्त भव्यराज ने उसकी लाश को महात्मा गांधी अस्पताल में छोड़ दिया। इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
भव्यराज ने मृतक की मां को फोन कर कहा कि उनका बेटा बीमार है और उन्हें अस्पताल आना चाहिए। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें राहुल की डेड बॉडी मिली, जिस पर हाथ और पैर टूटे होने के भी निशान थे। पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है।
परिजनों ने बताया कि राहुल का भव्यराज से पुराना परिचय था। सोमवार दोपहर 1.40 बजे भव्यराज ने राहुल की मां को फोन पर सूचना दी थी। इसके बाद से भव्यराज का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया।
इस गुत्थी की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है और भव्यराज की तलाश शुरू कर दी है। पूरे इलाके में इसे लेकर खलबली मची हुई है।
प्राथमिक जांच में पुलिस ने हत्या के संदेह पर ध्यान केंद्रित किया है। इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जारी है।