डूंगरपुर। दोवड़ा थाना क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिता से लौट रही छात्राओं और शिक्षिका पर हमला और लूटपाट की घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वस्सी गांव के रमेश कटारा और चंदूलाल कटारा को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक नाबालिग आरोपी को डिटेन किया गया है।
मामला 6 सितंबर का है, जब गड़ा मोरिया राजकीय स्कूल की प्रयोगशाला सहायक सुमित्रा रोत 16 छात्राओं के साथ धावड़ी से खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर टेम्पो से लौट रही थीं। रास्ते में कराहता स्कूल की ढलान पर बाइक सवार तीन युवकों ने टेम्पो रोककर पहले छात्राओं का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने छात्राओं के साथ मारपीट और पथराव किया।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने अश्लील हरकतें करते हुए शिक्षिका का पर्स, मोबाइल और टेम्पो चालक का मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जांच में वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।