Banswara News : बांसवाड़ा जिले में कुशलगढ़ कस्बे के निवासी रवि पंचाल ने कम वजन, कम बजट की एक मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाया है. जो आजकल जिले में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. रवि ने इस मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम mev 350 रखा है. यह व्हीकल एक बार चार्ज होने पर 50 किलोमीटर तक चल सकता है.
Banswara latest News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में कुशलगढ़ कस्बे के निवासी रवि पंचाल ने कम वजन, कम बजट की एक मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाया है. जो आजकल जिले में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. रवि ने इस मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम mev 350 रखा है. यह व्हीकल एक बार चार्ज होने पर 50 किलोमीटर तक चल सकता है. यह व्हीकल इतना हल्का है कि इसे आप कहीं भी ले जा सहते हैं और इसे अपने घर के अंदर भी रख सकते हैं. इस व्हीकल की क्षमता 80 किलो वजन उठाने की है.
जिले के कुशलगढ़ निवासी रवि पंचाल पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं, उसने 2014 में यह कोर्स पूरा किया. रवि ने इससे पहले बहुत सारे वर्किंग मॉडल्स बनाए हैं. जिसमें प्रमुख ह्यूमन सेनेटाइजर मशीन, थर्मल पॉवर प्लांट, थ्री व्हील ट्राइक, एलिवेटेड बस, विंड टरबाइन, बाइक एंटीथेफ्ट सिस्टम बनाए हैं और अब मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाया है.