सांसद बोले- भाजपा ने भारत का गौरव दोबारा स्थापित किया, कनकमल कटारा ने तीन दशकों से काम कर रहे नेताओं के कामों को गिनाया



बांसवाड़ा/लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कुशलबाग मैदान के समीप स्थित भाजपा कार्यालय में हुआ । सांसद कनकमल कटारा की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर विधिवत कार्यालय का शुभारंभ किया। सांसद ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित भारत की और आगे बढ़ रहा है। कार्यकर्ता को आज गर्व है वह भाजपा परिवार से जुडा हुआ है ।सांसद ने कहा कि संगठन द्वारा दिए काम को कार्यकर्ता ईमानदारी सें करते है तो आनंद महसूस होता है तब ही संगठन में विश्वास की जगह बना पाता है । कटारा ने कहा कि कश्मीर , आतकवाद, काला धन , भ्रष्टाचार , राम मंदिर निर्माण जैसे संवेदन शील मुद्दे सुलझा लिए गए हैं। भाजपा ने भारत के गौरव को पुनर्स्थापित करने में अहम कार्य किया ।

कटारा ने सभी पुराने वरिष्ट नेताओ के पार्टी के लिए किए कामों को गिनाया तीन दशक की संगठन की यादों को ताजा किया । जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने कहा की पार्टी ने 400 सीट और राज्य में 25 का लक्ष्य तय किया है। राजस्थान में 2014 और 2019 में मिशन 25 पूरा हुआ था अब राजस्थान में अमृत काल में हैट्रिक होगी बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा हर हाल जीतेगी वागड़ की जनता का भाजपा एवं पीएम मोदी पर पूरा आशीर्वाद है ।

लोकसभा कलस्टर पर गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में बूथ अध्यक्ष से उपर सभी कार्यक्रताओं को पहुंचना है। पटेल ने कहा की मोदी महामानव है। यूएई में भारतीय संस्कृति का परचम लहराया है । कार्यकर्ता मोदी सरकार के कार्यों का तेज गति से चर्चा कर माहौल बनाए ।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!