सागवाड़ा पुलिस ने पकड़ा शातिर बाइक चोर, चोरी की 6 बाइक बरामद



सागवाड़ा। थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर आरोपी लाला उर्फ लालशंकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने चोरी की 6 बाइक बरामद की हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि देवेन्द्र पाटीदार ने 30 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि वह राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। 29 जुलाई को वह अपने पिता की यामाहा मोटरसाइकिल लेकर शाम 7:30 बजे अस्पताल आए थे।

नाइट ड्यूटी होने के कारण उन्होंने बाइक बाहर खड़ी की और अंदर ड्यूटी पर चले गए। अगली सुबह लगभग 8 बजे जब वह बाहर आए तो मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और तकनीकी आधार पर जानकारी जुटाई गई।

ये वीडियो भी देखे

इसके बाद संदिग्ध लाला उर्फ लालशंकर धर्मोत l निवासी ठाकरडा, सागवाड़ा, डूंगरपुर को हिरासत में लिया गया।पूछताछ के दौरान लाला ने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार कर लिया। गहन अनुसंधान के बाद उसके पास से चोरी की कुल 6 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। आरोपी लाला थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से ही चोरी और नकबजनी के 7 मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि इससे और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!