बांसवाड़ा जिले के अरथूना क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार का सामान लेने जा रहे युवक पर अचानक 11KV बिजली का तार गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अरथूना निवासी नाशीर 32वर्षीय अपने पिता शब्बीर के अंतिम संस्कार के लिए पोरडा स्टेशन की ओर जा रहा था। रास्ते में ऊपर से गुजर रही हाई-वोल्टेज लाइन का तार अचानक टूटकर उसके ऊपर गिर पड़ा। हादसे में नाशीर का शरीर बुरी तरह जल गया। उसे अरथूना हॉस्पिटल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना के दौरान तार गिरने से पास खड़ी एक मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई। सौभाग्य से बाइक सवार थोड़ी दूरी पर था, जिससे वह बाल-बाल बच गया।
बिजली विभाग के एसई भगवानदास बैरवा ने कहा कि घटना की जांच के लिए एईएन और जेईएन को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे से इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए तारों और पोल की नियमित जांच की जाएगी।