डूंगरपुर जिले के भीमसोर गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की हालत बेहद खराब है। यहां 150 बच्चों की पढ़ाई केवल दो पुराने और जर्जर कमरों में चल रही है।
यह विद्यालय 1999 से प्राथमिक स्कूल के रूप में संचालित हो रहा था और वर्ष 2021 में इसे उच्च प्राथमिक स्तर तक उन्नत किया गया। मगर तीन साल बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से न तो नए कक्ष बनाए गए और न ही जर्जर भवन की मरम्मत करवाई गई।
कमरों की दयनीय स्थिति के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार खतरा बना हुआ है। मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जर्जर भवन की तुरंत मरम्मत, नई कक्षाओं के निर्माण और स्कूल की जमीन का सीमांकन करवाने की मांग की गई।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा दोनों पर गंभीर असर पड़ेगा।