भीमसोर के स्कूल में 150 बच्चों के लिए सिर्फ 2 जर्जर कमरे, ग्रामीणों ने की नए भवन और मरम्मत की मांग

डूंगरपुर जिले के भीमसोर गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की हालत बेहद खराब है। यहां 150 बच्चों की पढ़ाई केवल दो पुराने और जर्जर कमरों में चल रही है।

यह विद्यालय 1999 से प्राथमिक स्कूल के रूप में संचालित हो रहा था और वर्ष 2021 में इसे उच्च प्राथमिक स्तर तक उन्नत किया गया। मगर तीन साल बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से न तो नए कक्ष बनाए गए और न ही जर्जर भवन की मरम्मत करवाई गई।

कमरों की दयनीय स्थिति के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार खतरा बना हुआ है। मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जर्जर भवन की तुरंत मरम्मत, नई कक्षाओं के निर्माण और स्कूल की जमीन का सीमांकन करवाने की मांग की गई।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा दोनों पर गंभीर असर पड़ेगा।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!