बांसवाड़ा में तीन दिवसीय माही महोत्सव की धूम आज से, चाचाकोटा में बोटिंग का मिलेगा लुत्फ, जगमेरु हिल्स पर पेराग्लाइडिंग का भी ले सकेंगे मजा

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

बांसवाड़ा/केन्द्र व राज्य सरकार की मंशाओं के अनुरूप जनजाति अंचल को पर्यटन मानचित्र पर स्थान दिलाने के लिए संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन की पहल पर ‘माही महोत्सव’ आयोजन आज से आयोजित होगा। कला-संस्कृति और ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासत के साथ नैसर्गिक सौंदर्यश्री को अपने आंचल में समाहित करने वाले बांसवाड़ा जिले में इस बार का महोत्सव माही को मान दिलाने के लिए आयोजित हो रहा है।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

– संभागीय आयुक्त नीरज के.पवन ने बताया कि 15 से 17 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाले माही महोत्सव के तहत तीन दिनों में रंगारंग आयोजन पूरी तरह अनूठे होंगे और इसमें समन्वित प्रयासों से सिटी ऑफ हंड्रेड आईलैंड को नवीन पहचान प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों के लिए जिला प्रशासन, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, पर्यटन और वन विभाग के साथ-साथ गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। – शोभायात्रा से होगा रंगारंग शुभारम्भमाही महोत्सव का आगाज 15 फरवरी को शाम 4 बजे होगा। उद्घाटन समारोह में सजे-धजे ऊंट-घोड़े, बैण्ड-पुलिस बैंड, मेवाड़ भील कोर बैंड, स्कूल बैंड, कॉलेज बैंड, विभिन्न समाजों के बैंड, रंगीन पोशाक में 1500 छात्राएं, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महाविद्यालयी 200 छात्राओं शोभायात्रा निकाली जाएगी।

– जिले की प्रत्येक पंचायत समिति से 50-60 महिला व पुरुष, विभिन्न समाज से प्रतिनिधि अपनी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में झांकी में सम्मिलित होंगे। यह झांकी कुशलबाग मैदान से आरम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनः कुशलबाग मैदान पहुंचकर सम्पन्न होगी।

– रंगोली से सजेंगे शहर के चौराहे

इससे पूर्व दोपहर 2 बजे शहर में सामूहिक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कुशलबाग मैदान, गांधी मूर्ति, पीपल चौक, पैलेस रोड़, महालक्ष्मी चौक, आज़ाद चौक, पाला रोड़, नई आबादी, मोहन कॉलोनी, अम्बेडकर चौराहा, प्रताप सर्किल, पुराना बस स्टेण्ड, कस्टम चौराहा, प्रमुख पोस्ट ऑफिस चौराहा पर आकर्षक रंगोली का निर्माण किया जाएगा। शाम साढ़े 6 बजे गणगौर घाट और नाथेलाव तालाब पर दीपदान का आयोजन होगा। शाम 7 बजे सांस्कृतिक आयोजन होंगे। जिसमें स्थानीय कलाकारों और पर्यटन विभाग और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

– पैरा ग्लाइडिंग व हॉट एयर बैलून का रहेगा रोमांच

माही महोत्सव के तीनों दिन शहरवासियों को रोमांच से साक्षात्कार कराया जाएगा। इस दौरान जिलेवासी जगमेरू हिल पर पैराग्लाईडिंग और कुशलबाग मैदान व चाचाकोटा पर हॉट एयर बलून से हवाई सैर का आनन्द भी ले पाएंगे।

– रन फॉर माही और खेल प्रतियोगिता

16 फरवरी को सुबह 7 बजे गांधी मूर्ति से डायलाब तक रन फोर माही तथा खेल स्टेडियम में 11 बजे से खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। चाचाकोटा आलाबरोडा में 15 से 17 फरवरी को वाटर स्पोर्ट्स के तहत शिकारा, मोटरबोट, स्कूटर जोरबिंग, बॉल, पैडलबोट आदि आयोजन होंगे। शाम 7 बजे आलाबरोड़ चाचाकोटा में सांस्कृतिक आयोजन और रात 9 बजे आतिशबाजी होगी।

– बर्डफेस्टिवल में नौनिहाल देखेंगे परिंदों का रंगीन संसार

कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने बताया कि 16 फरवरी को बाईतालाब के पास माही बेकवाटर स्थित आलाबरोड़ा गांव में आयोजित होने वाले बांसवाड़ा बर्डफेस्टिवल के तहत शहर के समस्त निजी व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बर्डवॉचिंग कराई जाएगी। इस दौरान नौनिहाल स्थानीय और प्रवासी परिंदों के रंगीन संसार से रूबरू हो पाएंगे।

माही महोत्सव के समापन दिवस 17 फरवरी, शनिवार को सुबह 10.30 बजे गेमन पुल पर माही माता मंदिर में माही पूजन होगा। इसके उपरांन्त 11 बजे गेमन पुल पर नौकायान प्रतियोगिता होगी। शाम 4 से 6 बजे कुशलबाग मैदान में मिस्टर माही, मिस माही एंड मिसेज माही प्रतियोगिता होगी। देर शाम 7 बजे मेगा इवेंट और आतिशबाजी से महोत्सव का समापन होगा।

– नौकायन स्पर्धा का होगा आयोजन

कलेक्टर ने बताया कि 17 फरवरी को गेमन पुल पर नौकायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसमें नौकाओं को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ नौकाचालक तथा रंगारंग नौका को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

– रात्रि को भव्य सांस्कृतिक निशा के माध्यम से होगा। इसमें देश-प्रदेश के ख्यातनाम लोक कलाकारों के साथ वागड़ में होली के प्रतिनिधि गैर नृत्य की प्रस्तुतियां मन मोह लेंगी। इस आयोजन में रंगीन रोशनी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!