Banswara News: बांसवाड़ा के घाटोल विद्युत विभाग कार्यालय में सोमवार रात चोरों ने चार ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए। इनकी अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले लाइनमैन के कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर लगे कैमरे को भी तोड़ दिया।
एक महीने में 14 ट्रांसफार्मर चोरी
इस घटना के साथ ही घाटोल क्षेत्र में पिछले एक महीने में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं की संख्या 14 हो गई है। लगातार हो रही इन घटनाओं के चलते विभाग के अधिकारी और कर्मचारी परेशान हैं। वहीं, पुलिस अभी तक किसी भी चोरी का पता लगाने में विफल रही है।
चोरी की प्रमुख घटनाएं
- 2 नवंबर: उदपुरा में 1 ट्रांसफार्मर चोरी
- 25 नवंबर: खैरवा में 2 ट्रांसफार्मर चोरी
- 26 नवंबर: डुंगरिया में 1 ट्रांसफार्मर चोरी
- 28 नवंबर: कुवानियां में 1 ट्रांसफार्मर चोरी
- 12 दिसंबर: बीजोर में 2 ट्रांसफार्मर चोरी
- 15 दिसंबर: गरनावट में 2 ट्रांसफार्मर चोरी
19 जुलाई की घटना
यह पहली बार नहीं है जब विद्युत विभाग कार्यालय से ट्रांसफार्मर चोरी हुए हों। 19 जुलाई को भी कार्यालय परिसर से तीन ट्रांसफार्मर चोरी किए गए थे। उस दिन भी चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए थे और कर्मचारियों को घटना की भनक तक नहीं लगी थी।
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं ने विद्युत विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कैमरे तोड़े जाने और कर्मचारियों को बिना सूचना के चोरी हो जाने से विभाग में असुरक्षा का माहौल है।
पुलिस अब तक इन वारदातों का सुराग नहीं लगा पाई है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने सुरक्षा को मजबूत करने और पुलिस से सहयोग बढ़ाने की मांग की है।
समाधान की आवश्यकता
लगातार हो रही इन घटनाओं से विद्युत विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा है। चोरों पर कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना अब अनिवार्य हो गया है।