-तीन साल से टेंडर प्रक्रिया होने के बावजूद नही शुरू हो पा रहा पुलिस थाने का निर्माण
-चौकी के हिसाब से मालखाना, जेल और ऑफिस कार्य के लिए नही है पर्याप्त भवन
सागवाडा। राज्य सरकार लोगों में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिस के पास अपना खुद का भवन नही है। दिन-रात चोर, उच्चके और समाजकंटक से लडने वाले पुलिसकर्मी के पास खुद का कोई रेस्ट रुम भी नही है। यह हालात डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र का है।
यहां पर पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत कर दिया लेकिन भवन निर्माण के कार्य में कमजोर बन गए। पिछले तीन साल से जमीन आवंटन कर टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है लेकिन अभी तक सरोदा थाने का भवन नही बना है।
इसके कारण कार्यरत स्टॉफ को बैठने, कार्य करने और मालखाने में समान भरने में परेशानी होती है। यहां तक भवन में महिला और पुरुष सुविधाघर तक नही है। कैदियों को रात के समय में अंदर रखने में डर लगता है क्योकि उनके लिए कोई जेल नही है। एक ही जेल के कमरों में सभी को रखा जाता है। वही पुलिसकर्मी एडजस्टमेंट में तीन साल से काम चला रहे है।
सरोदा थाना बनने के 3 साल बाद भी यह चौकी में थाना चल रहा है। जबकि वर्ष 2022 थाने के पास ही जमीन का आवंटन हुआ और टेंडरप्रकिया हो गई है। लेकिन भवन निर्माण अभी तक नहीं हुआ हुआ। चौकी में संचालित हो रही सरोदा थाने में मालखाना है कभी कभी अवैध शराब सहित अन्य सामग्री को रखना मुश्किल हो जाता है।
पूरे थाने में एक ही शौचालय ,बैरक भी परेशानी
चौकी में चल रही सरोदा थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों के लिए एक ही शौचालय बना हुआ है । उसका उपयोग अपराधी भी करते है। वही बैरक की भी कमी है सबसे ज्यादा महिला पुलिस कांस्टेबल को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भवन निर्माण के लिए जनप्रतिनिधी की कमजोर मॉनिटरिंग
पुलिस से सभी को सुरक्षा का माहौल सभी को चाहिए लेकिन पुलिस के लिए सुव्यवस्था देने में हर कोई हिचकिचाहट करता है। पुलिस के पास ढेरों फाइले, कंप्यूटर और सामान की सुरक्षा की चिंता रहती है। चौकी के भवन में थाने के रुप में चलाना बडी मुश्किल का काम है। इस थाने के लिए स्वीकृत बजट पर आज तक ठेकेदार ने काम नही शुरू किया।
इसको देखने के लिए किसी भी जनप्रतिनिधी के पास समय नही है। वही कार्यकारी एजेंसी की लापरवहाी के खिलाफ आज तक किसी ने आवाज नही उठाई हैं। इसके कारण सरोदा में पुलिस चौकी में पूरा थाना कार्य कर रहा है।।