सागवाड़ा/विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को सरोदा थाना पुलिस ने खेरडी गांव में दबिश दी। पुलिस ने खेरड़ी गांव में एक किसान के कब्जे से 3 किलोग्राम अवैध गांजा और गांजे के 20 पौधे बरामद किए हैं। वहीं, गांजे की अवैध खेती करने वाले किसान को भी गिरफ्तार कर लिया है।
सरोदा थाना अधिकारी सुनील चावला ने बताया कि थाना क्षेत्र के खेरडी गांव में एक किसान द्वारा प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजे की अवैध रूप से खेती करने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने खेरड़ी गांव के किसान नाना पिता जगजी डामोर के घर पर दबिश दी।
पुलिस ने नाना डामोर के पशु घर से 3 किलो गांजा बरामद किया। वहीं, उसके खेत से गांजे के 20 पौधे भी बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी किसान नाना डामोर को गिरफ्तार कर लिया है। किसान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।