माही बांध का जलस्तर बढ़ा, कभी भी खुल सकते हैं गेट – अधिशासी अभियंता ने निचले क्षेत्रों के लिए किया अलर्ट जारी



बांसवाड़ा। जिले के माही बजाज सागर बांध में लगातार हो रही बारिश और जलग्रहण क्षेत्रों से तेज आवक के चलते 28 जुलाई 2025 की सुबह 6 बजे जलस्तर 278.95 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर निर्धारित है।

वर्तमान में बांध में 64.30 टी.एम.सी. पानी संग्रहित हो चुका है और जलस्तर चेतावनी सीमा 278.40 मीटर को पार कर गया है। ऐसी स्थिति में कभी भी बांध के गेट खोलने की नौबत आ सकती है।

बांध के अधिशासी अभियंता प्रकाश चंद्र सैनी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से माही नदी के डाउन स्ट्रीम क्षेत्रों – जैसे निचले गांवों, खेतों, नदी किनारे बसे घरों, मवेशी रखने वाले इलाकों, नाव संचालन करने वालों एवं आमजन को पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है।

ये वीडियो भी देखे

किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों, पुलिस और अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि समय पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!