सामुदायिक भवन नालफला माथुगामडा खास का टीएडी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने किया लोकार्पण

डूंगरपुर/जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराडी, पूर्व सांसद श्री कनकमल कटारा, समाजसेवी बंशीलाल कटारा, सरपंच नालफला माथुगामड़ा खास दुर्गा देवी कटारा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के आतिथ्य में पूर्व सांसद कनकमल कटारा के सांसद काल के दौरान सांसद मद से स्वीकृत 10 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन नालफला ग्राम पंचायत माथुगामडा खास का फीता काटकर एवं नारीयल वधेर कर लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा  कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं किसान सम्मान निधि, गैस सिलेंडर सब्सिडी, रोजगार सहित अन्य प्रभावी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि सरकार ने खाते खोलकर सीधे लाभार्थी को आर्थिक सहायता देकर पारदर्शिता लाने का कार्य किया है।

मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी

उन्होंने कहा कि डूंगरपुर में रेलगाड़ी, आवास, शौचालय, हर घर नल जैसी योजनाओं कि माध्यम से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि समाज सेवी बंशीलाल कटारा ने नालफला में सामुदायिक भवन हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता को भी विकास कार्यों में सहभागिता को निभाना होगा तथा जागरुक होकर जन कल्याणकारी योजनाओं से स्वयं भी लाभांवित होने तथा अन्य को भी जागरुक होकर लाभान्वित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त अतिथियों का परंपरागत तरीके से माल्यार्पण व पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत भाषण एवं उद्बोधन के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।

मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी

मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी

मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी

इस अवसर पर उप सरपंच प्रकाश चंद्र अहारी, समाजसेवी दिलीप कुमार कटारा, पूर्व उप सरपंच देवीलाल, पंचायत समिति सदस्य शिवानी कटारा, पूर्व सरपंच बाबूलालजी, हीरालाल, समाजसेवी राकेश जैन, धनपाल परमार, सज्जन सिंह ठाकुर, दिलीप कटारा जीवनलाल सहित अन्य अतिथि गण मंचासीन रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सज्जन सिंह ठाकुर ने किया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!