बांसवाड़ा।भारत आदिवासी पार्टी के सांसद प्रत्याक्षी राजकुमार रोत अपने व्यापक स्तर पर चल रहे कार्यकर्ता सम्पर्क एवं पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर बांसवाड़ा लोक सभा क्षेत्र के 2 ब्लॉक के दौरे पर रहे।
यहां ब्लॉक आम्बापुरा एवं ब्लॉक छोटी सरवन में विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। आज यहाँ सदस्यता अभियान में भारी मात्रा में कई बीजेपी-कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी छोड़कर लोकसभा सांसद प्रत्याशी राजकुमार रोत के नेतृत्व में भारत आदिवासी पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी में शामिल हुए।
इस दौरान अपने संबोधन में सांसद प्रत्याशी राजकुमार रोत ने बताया कि आप लोगों को अपने हक-अधिकार को लेकर हमेशा आगे आना है, साथ ही बताया कि संविधान के अनुरूप शिड्यूल 5वीं व 6वी अनुसूची के अनुसार आज तक हम लोगों को अपने हक-अधिकार आज दिनांक तक नहीं मिल पाए हैं इसलिए हम युवा पीढ़ी ने भारत आदिवासी पार्टी का गठन किया गया है जो यह पार्टी स्वतंत्र चुनाव लड़कर अपने इस क्षेत्र के मुद्दों को लोकसभा में पेश करेगी।
आप सभी लोगों को अधिक से अधिक मात्रा में भारत आदिवासी पार्टी में शामिल होकर अपने हक और अधिकार की आवाज़ बुलन्द कर दिल्ली तक पहुँचानी है।