डूंगरपुर/2018 के विधानसभा चुनाव में डूंगरपुर जिले की 4 में से 2 विधानसभा सीट जीतने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोघरा और डूंगरपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी डॉक्टर दीपक घोघरा ने भारतीय ट्राइबल पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं का नाम लिए बिना उन्हें स्वार्थी बताया।
बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोघरा ने कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी सेफ ट्राइबल-सेफ नेचर की तर्ज पर काम करेगी। डूंगरपुर प्रत्याशी डॉक्टर दीपक घोगरा ने बताया कि आदिवासी इलाके में बीटीपी रोजगार के अवसर पैदा करने, रोजगार के लिए होने वाले पलायन को रोकने की दिशा में काम करेगी। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने के साथ प्रकृति की रक्षा के लिए प्रयास किए जाएंगे। घोघरा ने बताया कि आदिवासी इलाके के विकास के लिए उनके चुनावी घोषणा पत्र में 36 घोषणाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि बीटीपी के विधायक जीतते हैं तो इन घोषणाओं को पूरा कराया जाएगा।
डॉ. वेलाराम घोघरा ने बीएपी नेताओं की ओर से बीटीपी को किराए पर लाने की बात को नकारते हुए कहा कि बीटीपी ने हमेशा से आदिवासी के मुद्दों पर आधारित राजनीति की है, लेकिन बीटीपी में विधायक बनने के बाद कुछ नेताओं में स्वार्थ जाग गया। खुद के स्वार्थ के कारण कुछ नेता अलग हो गए और आज खुद की पार्टी बनाकर फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बीटीपी में एक व्यक्ति को एक ही बार एक पद पर चुनाव लड़ने की शर्त थी। उन लोगों ने इस क्षेत्र का नुकसान किया। यहां के लोगों के साथ धोखा किया। चुनाव के बाद पार्टी को एक बार फिर नए सिरे से जोड़ेंगे।