किराना दुकान चोरी: पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 8 सदस्यीय गिरोह का खुलासा



आसपुर/निठाउवा थाना क्षेत्र में किराना दुकान चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भरत लाल पटेल ने बताया कि निठाउवा निवासी माजीद खान पठान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान का ताला और शटर तोड़कर चोरी की गई है।

यह घटना 7 जुलाई की है, जब माजीद दुकान बंद कर घर चला गया था। अगली सुबह रिश्तेदार ने उसे चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उसने देखा कि दुकान में सामान बिखरा पड़ा था और किराने का सामान, स्कूली बैग, छाते आदि चोरी हो चुके थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी आधार पर जांच शुरू की। इसी दौरान परसाद थाने में चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने करीब 8 लोगों के साथ मिलकर निठाउवा, कल्याणपुर और परसाद क्षेत्र में रात के समय जीप और मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम दिया।

ये वीडियो भी देखे

पुलिस ने जिला कारागृह डूंगरपुर से प्रोडक्शन वारंट पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पप्पुराम (24) निवासी रमिणा, लालुराम (30) निवासी आडावेला, विरेन्द्र (21) निवासी राजपुरा और मना (62) शामिल हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!